होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

HISTORIC DECISION OF BCCI: अब भारतीय महिला-पुरुष क्रिकेटरों को एक समान मैच फीस मिलेगी

HISTORIC DECISION OF BCCI: अब भारतीय महिला-पुरुष क्रिकेटरों को एक समान मैच फीस मिलेगी

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए BCCI के अपेक्स काउंसिल ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है,अब बीसीसीआई  के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाली महिलाओं को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर ही फ़ीस मिलेगी, 2021-22 के लिए BCCI ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को तीन कैटैगरी में कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. कैटेगरी-ए के खिलाड़ियों को 50 लाख, कैटेगरी बी में शामिल खिलाड़ियों को 30 लाख और कैटेगरी-सी में शामिल खिलाड़ियों को 2021-22 सीजन के लिए बीसीसीआई से 10 लाख रुपये बतौर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे.बोर्ड के सचिव जय शाह  ने इस खुशखबरी की जानकारी ट्वीट कर दी है. 

यह भी पढ़ें: आज भाई और बहन के अटूट रिश्तों का दिन भाई दूज, आज के दिन बहन देती हैं भाई को गिफ्ट

उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि , ‘ मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है. हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.’

BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी। pic.twitter.com/ce55sVzGWm

यह भी पढ़ें: फिल्म प्रोड्यूसर ने अपनी ही पत्नी को कार से कुचला,केस दर्ज, वजह जानने के लिए खबर पूरी पढ़ें

BCCI  ने मेंस खिलाड़ियों को चार अलग-अलग कैटेगरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. ए प्लस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए-कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, कैटेगरी-बी में शामिल खिलाड़ियों को 3 और कैटेगरी-सी में शामिल प्लेयर को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.अब राशि कई गुना बढ़ गई है. अब एक टेस्ट के लिए महिला क्रिकेटर को मैच फीस के रूप में पहले से चार गुना राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें: आज भारत और नीदरलैंड्स मैच में भारत को लगा पहला झटका


संबंधित समाचार