Hindu Parishad leaders reached Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मोहन भागवत के मस्जिद दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की मै उन पर टिपण्णी नहीं कर सकता हूं मगर चाहे मेरा सिर कट जाए मैं कभी मस्जिद नहीं जाऊंगा।
मुझमे ताकत होगी तो उन्हें शिव मंदिर जरूर लाऊंगा'। पुराने दिनों को याद करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मोहन भागवत मेरे लिए पूजनीय है, 'हम 40 साल तक एक साथ बैठकर गप्पे लड़ाया करते थे। मोहन भागवत के मस्जिद जाने के मसले पर प्रवीण तोगड़िया कुछ भी कहने से बचते दिखे मगर उन्होंने यह जाहिर जरूर किया कि मोहन भागवत का यह कदम तोगड़िया को रास नहीं आया था।पिछले साल सितंबर के महीने में दिल्ली स्थित एक मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ उमर इलियासी से मुलाकात करने मोहन भागवत मस्जिद पहुंचे थे।
READ MORE : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रवर्तन निदेशालय ने दी दबिश, कांग्रेसी नेताओं के घर पर भी हुई ईडी की छापेमारी
दावा किया गया था कि इस दौरान 40 मिनट तक RSS चीफ के साथ इस्लामिक नेताओं की सार्थक चर्चा हुई थी। प्रवीण तोगड़िया अपने संगठन के प्रमुख के कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को रायपुर पहुंचे थे। इससे ठीक पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा में कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि देश के करोड़ों परिवारों से मुलाकात करने का अभियान उन्होंने शुरू किया है।
Latest News Video यहाँ देखें: