होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GST raid in Rewa : रीवा में मोहनलाल पान मसाला विक्रेता पर जीएसटी का छापा 

GST raid in Rewa : रीवा में मोहनलाल पान मसाला विक्रेता पर जीएसटी का छापा 

दिनेश दहिया, रीवा : रीवा शहर में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब जीएसटी एंटी-इवेजन टीम ने एक पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की। कटरा क्षेत्र में स्थित मोहनलाल पान मसाला दुकान पर दोपहर करीब 2 बजे जीएसटी टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

जानकारी के अनुसार यह इस महीने जीएसटी एंटी-इवेजन टीम की चौथी बड़ी कार्रवाई है। अधिकारियों को इस छापेमारी में बड़े पैमाने पर कर चोरी के खुलासे की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मोहनलाल पान मसाला के प्रोप्राइटर मोहनलाल वसंतकुमार बीते कई वर्षों से जीएसटी रिटर्न में बहुत कम कारोबार दर्शा रहे थे, जबकि वास्तविक व्यापार काफी अधिक होने की आशंका थी। इसी संदेह के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

12 सदस्यीय टीम कर रही है जांच

उपायुक्त उमेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय जीएसटी एंटी-इवेजन टीम मौके पर मौजूद है। टीम दुकान में मौजूद स्टॉक, खरीद-बिक्री के दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड का मिलान कर रही है। अधिकारियों द्वारा लेन-देन से जुड़े कागजातों की गहन जांच की जा रही है।

पहले पकड़ी जा चुकी करोड़ों की कर चोरी

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने हुई तीन अन्य कार्रवाइयों में एक करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा हो चुका है। ऐसे में इस चौथी छापेमारी को भी अहम माना जा रहा है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही कर चोरी की वास्तविक राशि स्पष्ट हो पाएगी।


संबंधित समाचार