CM Mohan Khurai : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित खुरई आगमन को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम की को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
8 जनवरी को आएंगे सीएम मोहन
बैठक में विधायक भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खुरई दौरा 8 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री कृषि मंडी के समीप बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद वे रैली के रूप में नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से झंडा चौक और महाकाली मार्ग होते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
पार्षदों की दी ये जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नगर के प्रमुख मार्गों पर खुरई की परंपरा के अनुरूप भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की जाएंगी। इसके लिए सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने, बैनर-पोस्टर, दीवार लेखन एवं अन्य माध्यमों से आम नागरिकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।
विकास कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश
बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को खुरई विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत सूची तैयार कर एसडीएम मनोज चौरसिया को सौंपने के निर्देश दिए गए। जो विकास कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें 15 दिवस के अंदर पूरा कर लोकार्पण सूची में शामिल करने तथा जो कार्य स्वीकृत हैं, उन्हें भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित करने को कहा गया है।
योजनाओं पर विशेष फोकस
विधायक भूपेन्द्र सिंह ने हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के आगमन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
स्वागत को लेकर नई गाइडलाइन
बैठक में विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि भविष्य में किसी भी शासकीय कार्यक्रम में बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के दौरान फूल-मालाएं, गुलदस्ते या पटाखों का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर केवल चंदन तिलक से स्वागत किया जाएगा।