रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ सभी उन्हें अंतिम विदाई देंगे. सुबह 10:30 बजे मारवाड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार कि प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने रायपुर स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन से हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंतिम दर्शन करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास:
विनोद कुमार शुक्ल के निज निवास पर लोगों की पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कलेक्टर गौरव सिंह निगम आयुक्त विश्वदीप मौजूद हैं. इसके साथ ही परिजन और आसपास के लोग, वरिष्ठ पत्रकार और कई साहित्यकार पहुंचे. मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. वहीं अंतिम दर्शन करने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास निज निवास पहुंचे हैं.
इलाज के लिए एम्स में कराया गया था भर्ती:
जानकारी के मुताबिक ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रायपुर स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन से हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 दिसंबर को विनोद कुमार शुक्ल को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार की शाम उनका निधन गमन हो गया।
सीएम साय - हिंदी साहित्य में उनका योगदान अमिट:
विनोद कुमार शुक्ल अंतिम संस्कार की जानकारी, मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. जिसमें उन्होंने लिखा कि विनोद कुमार शुक्ल जी ने छत्तीसगढ़ का गौरव देश दुनिया में बढ़ाया है, अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ दिया जाएगा, उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति हैं, बता दें कि विनोद कुमार शुक्ल इसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हुए थे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को श्रद्धांजलि दी है. और अपने पोस्ट पर लिखा कि हिंदी साहित्य में उनका योगदान अमिट रहेगा, रचनाएँ केवल साहित्य नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों और जीवन-दर्शन की सजीव अभिव्यक्ति हैं, उनकी संवेदनशील दृष्टि और मौलिक भाषा-शैली सदैव पाठकों को प्रेरणा देती रहेंगी. मुख्यमंत्री साय ने आगे लिखा ईश्वर से प्रार्थना की कि वे इस दुःख की घड़ी में सभी को संबल दे.
पूर्व सीएम बघेल ने किया राजकीय शोक घोषित करने का अनुरोध:
"विनोद कुमार शुक्ल को पूर्व सीएम भूपेश ने श्रद्धांजलि दी है. और सोशल मिडिया ट्वीट कर लिखा मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी से अनुरोध करता हूँ कि स्व. विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन पर तत्काल राजकीय शोक घोषित करें. प्रदेश में इस दौरान किसी भी प्रकार के उत्सव, महोत्सव को कुछ दिनों के लिए टाल दें. यह हम सबका साझा दुःख है.