Golmaal 5 Starcast Revealed: रोहित शेट्टी की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। ‘गोलमाल 5’ को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है, क्योंकि फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ चुकी है। इस बार कहानी में कॉमेडी के साथ-साथ फैंटेसी का तड़का भी देखने को मिलेगा।
ओरिजिनल स्टारकास्ट की धमाकेदार वापसी:
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, गोलमाल 5 में फ्रेंचाइजी की ओरिजिनल और पॉपुलर कास्ट वापसी कर रही है। इसमें अजय देवगन (गोपाल), अरशद वारसी (माधव), तुषार कपूर (लकी), श्रेयस तलपड़े (लक्ष्मण), कुणाल खेमू और शरमन जोशी शामिल हैं। इसके अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और अश्विनी कालेस्कर जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो कॉमेडी का स्तर और ऊंचा करेंगे।
पहली बार गोलमाल फ्रेंचाइजी में फीमेल विलेन:
‘गोलमाल 5’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बार कहानी में एक महिला कलाकार नेगेटिव रोल निभाती दिखाई देगी। अब तक गोलमाल सीरीज में सभी विलेन पुरुष रहे हैं, लेकिन इस नए पार्ट में रोहित शेट्टी ने दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। हालांकि, अभी तक फीमेल विलेन और अजय देवगन की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बातचीत शुरुआती चरण में बताई जा रही है।
फैंटेसी-कॉमेडी होगी कहानी:
सूत्रों के अनुसार, गोलमाल 5 की कहानी एक फैंटेसी-कॉमेडी होगी, जिसमें दोस्ती, भ्रम, अराजक हालात और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलेगी। साथ ही एक मजाकिया गैंगस्टर जैसा किरदार भी फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाएगा।
अजय देवगन-अरशद वारसी का वर्कफ्रंट अपडेट:
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में लाइन-अप में हैं। वे ‘गोलमाल 5’ के अलावा ‘रेड 3’ और ‘दृश्यम 2’ में नजर आने वाले हैं। वहीं अरशद वारसी, अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘किंग’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
कब रिलीज होगी Golmaal 5:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलमाल 5 को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है। रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी के जरिए दर्शकों को हंसी का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं।