AP Dhillon Concert Viral Video: मुंबई में आयोजित सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्टेज पर उनके साथ नजर आईं। इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं और तारा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
स्टेज पर क्या हुआ था? जानिए पूरा मामला:
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एपी ढिल्लों तारा सुतारिया को स्टेज पर आमंत्रित करते हैं। ब्लैक आउटफिट में बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रहीं तारा सिंगर को गले लगाती हैं, हल्का सा चीक-किस करती हैं और उनके साथ डांस करती दिखती हैं। हालांकि यह एक फ्रेंडली और प्रोफेशनल जेस्चर था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे अलग ही एंगल से पेश किया गया, जिसके बाद अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया।
वीर पहाड़िया के रिएक्शन पर उठे सवाल:
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने दावा किया कि तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया इस दौरान असहज नजर आ रहे थे। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को लेकर अलग-अलग थ्योरी गढ़ी जाने लगीं, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया।
तारा सुतारिया ने ट्रोल्स को दिया सीधा संदेश:
लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि वह सच्चाई और आत्मसम्मान के साथ खड़ी हैं और “झूठी कहानियां, भ्रामक एडिटिंग या पेड पीआर उन्हें प्रभावित नहीं कर सकती।” तारा ने यह भी कहा कि अंत में जीत हमेशा प्यार और सच की ही होती है।
वीर पहाड़िया का मजाकिया लेकिन सटीक जवाब:
वहीं, वीर पहाड़िया ने भी वायरल क्लिप को लेकर सफाई दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो उनका रिएक्शन दिखाया जा रहा है, वह उसी गाने का नहीं था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि लोगों को बिना वजह कहानियां बनाने की आदत है और सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
सेलेब्स और फैंस ने किया तारा का समर्थन:
इस पूरे विवाद के बीच कई सेलेब्स और फैंस तारा के समर्थन में सामने आए। अभिनेत्री दिशा पटानी ने कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया, वहीं फैंस ने तारा की बेबाकी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। पहले भी साथ दिख चुके हैं तारा और AP Dhillon गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों साथ नजर आए हों। दोनों इससे पहले भी AP Dhillon के कॉन्सर्ट में दिख चुके हैं और साल की शुरुआत में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ में भी साथ काम कर चुके हैं।