Dhurandhar 2 Release Date: रणवीर सिंह स्टारर सुपरहिट एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद अब दर्शक इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मेकर्स ने इस इंतज़ार को और रोमांचक बनाते हुए ‘धुरंधर 2’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पैन-इंडिया और ग्लोबल रिलीज की तैयारी:
‘धुरंधर 2’ को इस बार और बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को एक साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का फोकस सिर्फ भारतीय दर्शकों तक सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूती से पेश किया जाएगा।
पहले भाग की कहानी से आगे बढ़ेगा सीक्वल:
‘धुरंधर’ के पहले भाग में भारतीय जासूसी मिशन ‘प्रोजेक्ट धुरंधर’ के तहत कराची के क्राइम नेटवर्क और राजनीतिक साजिशों के बीच फंसे एक सीक्रेट एजेंट की कहानी दिखाई गई थी।‘धुरंधर 2’ की कहानी ठीक वहीं से शुरू होगी, जहां पहले भाग का सस्पेंस से भरा क्लाइमैक्स खत्म हुआ था। इस बार मिशन और भी खतरनाक, निजी और इंटरनेशनल लेवल पर असर डालने वाला बताया जा रहा है।
स्टार कास्ट और क्रू की दमदार वापसी:
पहले भाग की तरह ही दूसरे चैप्टर में भी दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। मुख्य कलाकार रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, डेनिश पांदर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक फिल्म का निर्देशन एक बार फिर आदित्य धर कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन की कमान जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ के हाथों में है।
पोस्ट-प्रोडक्शन में ‘धुरंधर 2’:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ में है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, इंटरनेशनल लोकेशंस, एडवांस वीएफएक्स और इमोशनल ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल:
पहले भाग की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद ‘धुरंधर 2’ को 2026 की मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्मों में गिना जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।