होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

डायरेक्टर साजिद खान का शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट: पैर में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी, बहन फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट...

डायरेक्टर साजिद खान का शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट: पैर में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी, बहन फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट...

Sajid Khan Accident: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट साजिद खान के साथ एक गंभीर हादसा हो गया है। यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब साजिद अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे। हादसे में उनके पैर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पैर में फ्रैक्चर, तुरंत करानी पड़ी सर्जरी:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सीडेंट में साजिद खान का पैर फ्रैक्चर हो गया था। स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने बिना देर किए उनकी सर्जरी की। फिलहाल साजिद अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

बहन फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट:

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भाई की सेहत को लेकर राहत भरी जानकारी साझा की है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फराह ने कहा, “सर्जरी सफल रही है और साजिद अब ठीक हैं। रिकवरी शुरू हो चुकी है।” उनके इस बयान के बाद फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है।

एकता कपूर के प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम:

जानकारी के अनुसार, साजिद खान एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि, शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है और साजिद के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

साजिद खान की अपकमिंग फिल्म:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान Zee Studios के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च किए जाने की चर्चा है। फिल्म में नितांशी गोयल और कृति शेट्टी के भी अहम भूमिकाओं में नजर आने की संभावना जताई जा रही है।

लंबे समय से पर्दे से दूर:

साजिद खान ने इससे पहले हमशक्ल, हे बेबी और हाउसफुल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। पिछले 10 वर्षों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है।

विवाद और बिग बॉस से वापसी:

साल 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान साजिद खान का नाम विवादों में आया था। इसके बाद वह लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहे। साल 2022 में उन्होंने बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेकर एक बार फिर सुर्खियों में वापसी की थी।


संबंधित समाचार