रायगढ़: छत्तीगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित पुसौर ब्लॉक में शासकीय राशन घोटाला में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस घोटाले से शासन को लाखों का नुकसान हुआ है. आरोपी गौरहरि निषाद, टीकेश्वर सेठ, प्रशांत सेठ और सोमति सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और कांदागढ़ निवासी इन सभी आरोपियों को थाना पुसौर के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं.
2018 में हुई थी गड़बड़ी:
जानकारी के मुताबिक कांदागढ़ की उचित मूल्य दुकान पर 2018 में भारी गड़बड़ी हुई थी. इस दौरान लगभग 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर, 4 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन तेल की हेरफेर हुई थी. जिसे लेकर फूड ऑफिसर अंजनी राव की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू हुई थी.
जेल भेजे गए सभी आरोपी:
फिलहाल इन सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए और उनके खिलाफ धारा 409, 34 IPC और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच फूड ऑफिसर अंजनी राव की शिकायत पर शुरू हुई थी.