The Kerala Story 2 : फिल्म जगत के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है। क्योकि नए साल में कई शानदार फिल्मे रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर फैंस में काफी एक्ससिटेमेंट है। इस लिस्ट में मर्दानी 3, 'बॉर्डर' 2 ,'दृश्यम 3' और 'द केरला स्टोरी 2 शामिल है। इन सभी फिल्मों के पहले पार्ट सुपरहिट रहे, तो वही अब सीक्वल भी बॉक्सऑफिस में धमाल मचाने के लिए तैयार है। वैसे तो सभी फिल्मे शानदार है, लेकिन फिल्म द केरला स्टोरी ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचा।
27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म द केरला स्टोरी रियलिटी बेस पिक्चर है। जिसकी कहानी ने दर्शकों को हिला कर रख दिया। तो वही अब दावा किया जा रहा है कि इसका दूसरा पार्ट और भी ज्यादा खौफनाक और डार्क होगा. 'द केरला स्टोरी 2' 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। हालांकि अभी तक रिलीज डेट को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म की कहानी केरल पर बेस्ड
फिल्म की कहानी केरल पर ही बेस्ड होगी। जिसकी शूटिंग बेहद नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से की जा रही है. प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह नहीं चाहते थे कि शूटिंग के दौरान कोई भी परेशानी खड़ी हो.' रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के सेट पर एक्टर्स और क्रू को ने फोन इस्तेमाल करने की भी परमिशन नहीं दी गई। थी। यही वजह है कि अब तक सेट से कोई भी जानकारी लीक नहीं हो सकी।
फिल्म की वर्ल्डवाइड 302 करोड़ रुपए हुई कमाई
'द केरला स्टोरी' को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अदा शर्मा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 241.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड 302 करोड़ रुपए कमाए थे। तो वही दावा किया जा रहा है कि फिल्म का पार्ट 2 अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी।