होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विधानसभा में आज उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन, उत्कृष्ट विधायकों पत्रकारों का होगा सम्मान 

विधानसभा में आज उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन, उत्कृष्ट विधायकों पत्रकारों का होगा सम्मान 

रायपुर: प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। इस दौरान डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी प्रश्नकाल में सवालों के जवाब देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल सदन में महत्वपूर्ण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

दो ध्यानाकर्षण किए जाएंगे प्रस्तुत:

आज सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन्हें विधायक इंद्र साव, द्वारकाधीश यादव और चातुरी नंद ने उठाया है। ध्यानाकर्षण कृषि यंत्रों और उपकरणों के वितरण से संबंधित होगा, जबकि विधायक अनुज शर्मा खदानों के आसपास परिवहन से होने वाले प्रदूषण के मुद्दे को उठाएंगे। इसके अलावा, कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू तीन याचिकाओं को सदन में प्रस्तुत करेंगे।

उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन : 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11 बजे निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे और सत्र की कार्यवाही 11:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। शाम 6 बजे से विधानसभा परिसर में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट विधायक, संसदीय पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया https://www.svnbhopal.ac.in/ रिपोर्टर को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहेंगे।


संबंधित समाचार