होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारत में हर दिन कम होता जा रहा कोरोना का कहर, पिछले कुछ दिनों के मुताबित कम मिल रहे नए मरीज

भारत में हर दिन कम होता जा रहा कोरोना का कहर, पिछले कुछ दिनों के मुताबित कम मिल रहे नए मरीज

Coronavirus India Update: भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारत में मिलने वाले कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में नए मामले 63 हजार के आस पास आए हैं, तो वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 73 हजार ज्यादा है। ऐसे में दिनों दिन ठीक होने वाले लोगों का आकंड़ा बढ़ रहा है।

आपको बता दें कि कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटें में बीते 24 घंटे में 63,520 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 72,37,082 के करीब पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में अभी भी 8,26,652 मरीज एक्टिव हैं।

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी

वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 73,910 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक पूरे देश में 62,98,705 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में 723 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1,10,617 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

अब तक की टेस्ट सैंपल रिपोर्ट

बता दें कि भारत में 14 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। वहीं बीते दिन टेस्ट सैंपल की संख्या 8,78,72,093 पहुंच गई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) हर दिन भारत में लगातार लाखों लोगों के कोरोना टेस्ट की जानकारी दे रहा है।


संबंधित समाचार