JABALPUR NEWS : बड़ा भाई बना छोटे भाई के खून का प्यासा, चाकू घोपकर बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

JABALPUR NEWS : बड़ा भाई बना छोटे भाई के खून का प्यासा, चाकू घोपकर बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं परिजनों ने घटना को भी छुपाने का प्रयास किया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही मामले में आगे की जांच जारी है।

इंद्रा मार्केट की घटना 

जानकारी के अनुसार यह घटना जबलपुर के थाना सिविल लाइन के इंद्रा मार्केट का है। जहां आपसी विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी। दरअसल, छोटा भाई सौरव शराब पीने का आदि था। ऐसे में जब बड़े भाई ने उसे शराब पीने से रोका तो लड़ाई ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और आक्रोश में आकर बड़े ने छोटे की हत्या कर दी। दोनों भाई थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 


संबंधित समाचार