रायपुर। परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश के निर्देशानुसार एवं उप परिवहन आयुक्त डॉ. रविशंकर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग के रायपुर उड़नदस्ता दल ने सड़क सुरक्षा और जनसुविधा के लिए विशेष अभियान चलाया। प्रभारी सी.के. साहू के नेतृत्व में बिना तिरपाल के कोयला, राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान 188 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर ₹2,18,000 का चालानी कार्यवाही की गई ।
टीम ने पाया कि कई वाहन बिना तिरपाल, के सड़कों पर दौड़ रहे है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है
वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि ऐसे परिवहन वाले वाहनों को निश्चित मानक 200 GSM के तिरपाल से ढंकना अनिवार्य है। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, तथा फिटनेस, बीमा और परमिट जैसे जरूरी दस्तावेज साथ रखने के निर्देश भी दिए गए।
प्रभारी सी.के. साहू ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा और जनसुविधा सुनिश्चित हो सके।