Jitu Patwari : देशभर में 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच अब मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली पर हमला बोलते हुए भाजपा को बीजेपी का तोता" करार दिया है। जीतू पटवारी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में जिस तरह वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं, उसमें चुनाव आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
पटवारी ने आगे कहा है कि चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के एजेंडे पर काम करती दिख रही है। राहुल गांधी द्वारा पेश किए सबूतों ने यह साबित कर दिया है कि आयोग की निष्पक्षता खतरे में है। पटवारी ने आगे कहा है कि जैसे ही मध्यप्रदेश में मतदाता डेटा में गड़बड़ियों की जांच की बात उठी, आयोग ने अपनी वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। यह दिखाता है कि सच्चाई को छुपाने की कोशिश की जा रही है।
वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा' की घोषणा
पटवारी ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 'वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा' शुरू करेगी, जिसका उद्देश्य आम जनता को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरूक करना और चुनावी व्यवस्था में पारदर्शिता की मांग करना होगा। उन्होंने कहा, “यदि लोकतंत्र को बचाना है, तो सबसे पहले वोट की प्रक्रिया को पवित्र बनाना होगा।”
मंत्री राकेश सिंह पर हमला
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार का पर्याय यदि कोई है तो वह भाजपा की वर्तमान नेतृत्व प्रणाली है।