होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ED On K. Kavitha: शराब नीति मामले में ED का दावा,  'के कविता ने  AAP नेताओं को दिए 100 करोड़ रुपये'

ED On K. Kavitha: शराब नीति मामले में ED का दावा,  'के कविता ने  AAP नेताओं को दिए 100 करोड़ रुपये'

ED On K. Kavitha: शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ में जुड़े होने और आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में बीआरएस की नेता के कविता के दावे के चलते 15 मार्च की शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. 

23 मार्च तक के लिए हिरासत में :

ED On K. Kavitha:  जिसके बाद अब  ईडी फिर गंभीर आरोप लगा रही है. केंद्रीय एजेंसी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ 100 करोड़ रुपये का लेनदेन में के कविता ने भी शमिल थीं . यह बात प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह बात सामने आई है. के कविता को दिल्ली की एक कोर्ट ने  16 मार्च को ईडी की अर्जी पर 23 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया है. और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. 

के कविता ने रची साजिश' 
ED On K. Kavitha:  ईडी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि के कविता ने नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं,  (मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया) के साथ मिलकर साजिश रची.  और निजी लाभ पाने की एवज में ‘‘आप’ के पार्टी नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचाए गए. प्रवर्तन निदेशालय के इस बयान के बाद एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल की परेशानियाँ बढती नजर आ रही हैं. 


संबंधित समाचार