Dhurandhar Movie : रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के महज 10 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है।
दूसरे वीकेंड में ऐतिहासिक कलेक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ का दूसरा वीकेंड बेहद शानदार रहा। रविवार को फिल्म ने भारत में करीब 59 करोड़ रुपये नेट की कमाई की। इसके साथ ही दूसरे वीकेंड का कुल घरेलू कलेक्शन 144.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
भारत और वर्ल्डवाइड कमाई का हाल
अब तक ‘धुरंधर’ भारत में 351.75 करोड़ रुपये नेट करीब 422 करोड़ रुपये ग्रॉस की कमाई कर चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 10 दिनों में 525 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है।
कई बड़ी हिट फिल्मों को छोड़ा पीछे
500 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही ‘धुरंधर’ ने हाल की कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की कमाई रजनीकांत की कुली, शाहरुख खान की डंकी, ऋतिक रोशन की वॉर, अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज़ से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल 2025 की रिलीज़ फिल्मों में ‘धुरंधर’ से आगे केवल ‘कांतारा: चैप्टर वन’, ‘छावा’ और ‘सैयारा’ ही हैं।
फिल्म के बारे में
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार अहम किरदारों में हैं।