Corona Update: छत्तीसगढ़ सरकार अब कोरोना को लेकर सतर्क, रोजाना होगी 10 हजार सैंपलों की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

Corona Update: छत्तीसगढ़ सरकार अब कोरोना को लेकर सतर्क, रोजाना होगी 10 हजार सैंपलों की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

Corona Update: मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना मामले में स्वास्थ्य मामले में अधिकारीयों को अलर्ट रहने को कहा है और कहा है कि जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें. 

रोजाना दस हजार टेस्ट की जाए: 
स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों को इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जाँच की जाए, मेडिकल उपकरणों,  वैक्सीन, ऑक्सीजन किट, दवाईयों, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना दस हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए।

प्रतिदिन औसत 1008 टेस्ट किए जा रहे: 

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमित 95% मरीज होम आइसोलेशन में ही सही उपचार से ही स्वस्थ हो जा रहे हैं. लेकिन देश और प्रदेश में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अस्पतालों में भी इसे लेकर तैयारी रखनी होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि रोजाना कोरोना जांच के सैम्पल में वृद्धि की जा रही है, मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन औसत 1008 टेस्ट किए जा रहे हैं।


 
READ MORE: नक्सलियों ने बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग

Watch Latest News Video: 

https://fb.watch/j_nfK4i4bo/

 


संबंधित समाचार