होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कोरबा में हुआ कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 92 कोरोना संक्रमित मरीज

कोरबा में हुआ कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 92 कोरोना संक्रमित मरीज

कोरबा। छग के कोरबा जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसके बाद कोरबा के अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं। कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल के 4 कर्मी, उरगा टीआई, शासकीय कर्मियों सहित आज 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 

आपको बता दें की कोरबा में आज अब तक के एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का नया रिकार्ड बना लिया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी मरीज पाए जा रहै हैं। जिनमें आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवक और संयंत्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं। देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार ग्राम फ़रसवानी, प्रगति नगर, सुभाष ब्लाक मानिकपुर, तालापार, पाली, लालूराम कॉलोनी टीपी नगर, राजस्व कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती कोरबा, सिंचाई कॉलोनी, बांगो बटालियन, ढोढ़ीपारा, ग्रामीण बैंक कटघोरा, कटाईनार, भिलाई बाजार वार्ड 15, ग्राम जटगा, पौड़ीबहार खरमोरा, सीएसईबी पश्चिम, टीपी नगर, गुप्ता गली मेन रोड कोरबा, रानी रोड, एमपी नगर, शिवाजी नगर, काशी नगर वार्ड 20, नगर निगम कॉलोनी, आदर्श नगर कुसमुंडा, बांकी मोंगरा, विकास नगर कुसमुंडा, रेलवे कॉलोनी, पीएचसी पटाढ़ी में महिला कर्मी सहित 92 संक्रमित मिले हैं।

शहर के आरपी नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले विशेष अस्पताल कोरबा के 4 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। बालको सेक्टर-4 से 4 बालको कर्मी, बालको से 2 अन्य, ग्राम गोढ़ी और बेला से कुल 8 मरीज मिले हैं, जिनमें गोढ़ी से एक ही परिवार के 3 सदस्य और बेला में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं। दर्री के नीलगिरी बस्ती से 3, ग्राम बोईदा ओढ़ालीडीह से 2, नवागांव कटघोरा वार्ड क्रमांक-5 से 2, आईटीआई कॉलोनी से 2, डींगापुर से 2 साडा कॉलोनी जमनी पाली से 2, ड्रिलिंग कैंप से 2 धर्मपुर गेवरा बस्ती से 2, चांपा मेन रोड से 2 व छुरीकला से भी संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें की आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट में इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पाली निवासी एक व्यक्ति की ट्रू नॉट टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी तलाशा जा रहा है। संक्रमितों को उनके संक्रमण के अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती करने अथवा होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है।


संबंधित समाचार