होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडियो की खाली पड़ी जमीन पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडियो की खाली पड़ी जमीन पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के दिए निर्देश 

RAIPUR: मुख्यमंत्री गुरुवार को मण्डी बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर कृषि सेवा केन्द्र प्रारंभ करने, गौठानों में विभिन्न आय मूलक गतिविधियों के लिए महिलाओं और युवाओं की ट्रेनिंग शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठानों में अब तक 53 हजार 231 लीटर गौ मूत्र खरीदा जा चुका है। उससे तैयार कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत की बिक्री से महिला समूहों को 10 लाख पांच हजार रुपए की आय भी हुई है। छत्तीसगढ़ में 69 कृषि उपज मंडी समितियां हैं। वहीं 118 उप मंडियां हैं। इनके पास अपनी जमीन और शेड आदि है। उन्होंने कहा, मंडियों में शेड और चबूतरे बने हैं, लेकिन इनका उपयोग नही हो पा रहा है। यहां रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क शुरू किए जा सकते हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी यदि अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क प्रारंभ किए जाएं और इससे युवाओं को जोड़ा जाए तो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं।

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क :
गोधन न्याय योजना से जुड़े गोठानों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का केंद्र बनाने के लिये इसकी शुरुआत हुई है। इसके तहत गोठानों को ग्रामीण उद्योग केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण के कार्य किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों में महिला स्व-सहायता समूहों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है।


संबंधित समाचार