होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

SIR के बाद छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 27 लाख से अधिक नाम हटाए गए, ऐसे चेक करें अपना नाम…

SIR के बाद छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 27 लाख से अधिक नाम हटाए गए, ऐसे चेक करें अपना नाम…

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के समापन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी है। इस व्यापक सत्यापन प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे चुनावी सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, SIR अभियान के दौरान कुल 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से एनरोलमेंट फॉर्म प्राप्त हुए थे। जांच और सत्यापन के बाद 27 लाख 34 हजार 817 नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए गए। इनमें मृत मतदाता, स्थायी रूप से स्थानांतरित लोग, लंबे समय से अनुपस्थित मतदाता और दो स्थानों पर नाम दर्ज होने वाले मतदाता शामिल हैं।

ड्राफ्ट सूची में उन मतदाताओं को भी चिह्नित किया गया है, जो पिछली SIR प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे या जिन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे। आयोग का कहना है कि इससे मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा।

मतदाता अपना नाम भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर EPIC नंबर, जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड/गांव और बूथ नंबर के माध्यम से ऑनलाइन जांच सकते हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पूरी तरह डिजिटल और डाउनलोड योग्य फॉर्मेट में उपलब्ध है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक मतदाताओं को दावा-आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है। सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जांच अवश्य कर लें।


संबंधित समाचार