होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GWALIOR NEWS : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर आगमन आज, रूट किये गए डाइवर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4500 जवान

GWALIOR NEWS : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर आगमन आज, रूट किये गए डाइवर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4500 जवान

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर आने वाले है। जहां वो अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का शुभारंभ करेंगे, साथ ही आयोजन में  शामिल होने वाले देश-दुनिया के उद्योगपतियों को सम्बोधित भी करेंगे। आयोजन को लेकर शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। तो वही कार्यक्रम स्थल से लेकर होटल के रूट को भी डाइवर्ट कर दिया गया है। 

रात 8.55 ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे शाह

जानकारी के अनुसार, अमित शाह दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहे है। इसी के चलते आज वो शाम 7.55 बजे चंडीगढ़ से विशेष विमान से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। रात 8.55 वह ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से सीधे ऊषा किरण पैलेसे नदीगेट जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानि की 25 दिसंबर को अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रखा गया है।

दोपहर 2.05 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होगे रवाना

इसके बाद गृह मंत्री शाह गुरुवार सुबह 11.50 बजे ऊषा किरण पैलेस से मेला मैदान के लिए रवाना होंगे और 12 बजे से 1.50 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। फिर दोपहर 2.05 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शहर में वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे। साथ ही हर मोमेंट पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। 

सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

इधर, शहर में वीवीआइपी मूवमेंट को देखते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। बता दें कि भिंड, मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए निरावली, अटल गेट, जलालपुर चौराहा से सागरताल होते हुए जाएंगे। भिंड, मालनपुर से आने वाले वाहन बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली तिराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

इन रूटों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

  • गोला का मंदिर चौराहा से एमआइटीएस, दूध डेयरी तिराहे से इंद्रमणि नगर मार्ग, दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मुरैना से आने वाले वाहन निरावली से प्रवेश करेंगे। मुरार से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन छह नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव हाईवे होते हुए जा सकेंगे।
  • मुरैना से दतिया, झांसी, शिवपुरी की तरफ जाने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर, बेला की बावड़ी होते हुए जा सकेंगे।
  • मांढ़रे की माता से बहोड़ापुर जाने वाले वाहन इंदरगंज से डायवर्ट होकर पाटनकर बाजार, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, कटी घाटी होते हुए जा सकेंगे।
  • बहोड़ापुर से शिंदे की छावनी होते हुए मांढ़रे की माता चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन बहोड़ापुर से कटीघाटी, जीवाजीगंज से हनुमान चौराहा, नई सड़क, पाटनकर चौराहा, इंदरगंज चौराहा, अचलेश्वर मंदिर होते हुए जा सकेंगे।
  • कोटेश्वर मंदिर से कंपू जाने वाले वाहन बहोड़ापुर से कटीघाटी, हनुमान चौराहा, पाटनकर चौराहा, इंदरगंज होते हुए जा सकेंगे।
  • कंपू से पड़ाव जाने वाले वाहन अचलेश्वर चौराहा, चेतकपुरी होते हुए जा सकेंगे। कोटेश्वर मंदिर से शिंदे की छावनी जाने वाले दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • चिरवाई नाका से विक्की फैक्ट्री, बेला की बावड़ी, गोल पहाड़िया, हुरावली, मोहनपुर, बड़ागांव, लक्ष्मणगढ़ पुल, सुसैरा कोठी से 
शहर में आने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

संबंधित समाचार