होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhatarpur news: बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या पर छतरपुर पुलिस अधिकारी का झलका दर्द, कहा - मतभेद भुलाकर एकजुट होने का ...

Chhatarpur news: बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या पर छतरपुर पुलिस अधिकारी का झलका दर्द, कहा - मतभेद भुलाकर एकजुट होने का ...

छतरपुर : बांग्लादेश में हिन्दुओं क साथ हो रहे अत्याचार और दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है। इसी के चलते दिल्ली, वाराणसी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित अनेक जगहों पर लोग सड़कों पर उतर कर भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। तो वही दूसरी तरह घटना पर छतरपुर पुलिस अधिकारी ने संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता और धर्म के नाम पर हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान थाना प्रभारी दीपक यादव ने हिंदुओं को एकजुटता और जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया।

धर्म पर हिंसा मानवता पर कलंक

थाना प्रभारी दीपक यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा मानवता पर कलंक है। बांग्लादेश में हुई यह घटना न केवल हिंदू समाज बल्कि समूची मानवता को झकझोरने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हिंदुओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहना चाहिए और शांति, संयम व संवैधानिक मूल्यों के साथ अपनी आवाज उठानी चाहिए।

भाईचारे की भावना को मजबूत करना होगा

उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त हैं और हमें इसी भाईचारे की भावना को मजबूत करना होगा। थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किया जा रहा अत्याचार

दीपक यादव का यह संदेश सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग उनके संवेदनशील बयान की सराहना कर रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ आम जनता ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त  करते हुए कहा की बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। जबरन धर्म परिवर्तन और संपत्तियों पर कब्जा जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं पर रोक लगाने में विफल है। इसलिए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


संबंधित समाचार