होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा सत्र, होंगी 15 बैठकें

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा सत्र, होंगी 15 बैठकें

रायपुर: छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का अष्टम सत्र सोमवार 23 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगा। यह सत्र 20 मार्च 2026 (शुक्रवार) तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा की कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

सत्र के पहले दिन माननीय राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद उनके अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पेश किया जाएगा। साथ ही सत्र के दौरान सरकार से जुड़े कई शासकीय कार्यों का निपटारा किया जाएगा।

प्रश्नकाल और विधायी कार्य होंगे प्रमुख

अधिकांश बैठकों में प्रश्नोत्तर काल रखा गया है, जिसमें विधायक सरकार से सीधे सवाल पूछेंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्ताव और विधायी कार्य सदन में रखे जाएंगे।

अशासकीय कार्य के लिए तय दिन

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी, 13 मार्च और 20 मार्च 2026 को बैठकों के अंतिम ढाई घंटे अशासकीय कार्यों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इन दिनों नहीं होगी बैठक

सत्र के दौरान शनिवार, रविवार, होलिका दहन और होली के अवसर पर विधानसभा की बैठक नहीं होगी। इन दिनों को आधिकारिक रूप से अवकाश घोषित किया गया है।


संबंधित समाचार