कांकेर–नारायणपुर सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया। जवानों ने 5-5 किलो वजन वाले कुल 9 आईईडी बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई। यह मामला छोटे बेटिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबल इलाके में नियमित गश्त पर थे, तभी उन्हें संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ। तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए कई आईईडी मिले। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय किया।