बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गुडराज गुडेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस कार्रवाई में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है।
सूचना मिलते ही शुरू हुआ ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियों को गुडराज गुडेम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए।
हथियारों का जखीरा बरामद
मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इलाके में नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।
क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। आशंका है कि आसपास के जंगलों में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं, जिसको देखते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।