होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छग विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन: ध्वनि मत से पारित हुआ जन विश्वास संशोधन विधेयक, 40 हज़ार व्यापरियों को होगा सीधा लाभ...

छग विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन: ध्वनि मत से पारित हुआ जन विश्वास संशोधन विधेयक, 40 हज़ार व्यापरियों को होगा सीधा लाभ...

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन है. इस दौरान विपक्ष ने बहिष्कार से पहले सरकार को एनजीओ अनुदानों और धान खरीदी को लेकर जमकर घेरा. वहीं भूपेश बघेल ने सवाल किया कि इस साल धान की कुल कितनी नीलामी कि गई है. बतादें कि मंत्रियों में  कार्यवाही के बीच हंसी-मजाक का माहौल बना. 

ध्वनि मत से पारित हुआ विधेयक:

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बकाया कर और ब्याज शास्ति संशोधन विधेयक 2025 पारित किया गया है. और जन विश्वास संशोधन विधेयक ध्वनि मत से पारित हुआ है. जिससे लंबे समय से बाकायदारों व्यापरियों को राहत मिलेगी. साथ ही प्रदेश में करीब 40 हज़ार व्यापरियों को सीधा लाभ होगा. 

विकास के लिए बनेगा अलग से फंड:

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 ध्वनि मत से पारित हुआ है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पेंशन फंड विधेयक 2025 ध्वनिमत से और छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक विधानसभा से पारित हुए हैं. इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रदेश के विकास के लिए अलग से फंड बनेगा.

पूंजीगत व्यय में फंड का इस्तेमाल:

खनिज रॉयल्टी का 1 से 5 फ़ीसदी राशि इस फंड में जमा होगा. जब राजस्व कम प्राप्त होगा तब इस फंड का इस्तेमाल होगा.ओपी चौधरी ने आगे कहा कि, कभी गलत लोग सत्ता में आ गए, तब भी संकट नहीं होगा, सिर्फ पूंजीगत व्यय में ही फंड का इस्तेमाल होगा. सीएजी ऑडिट होगा, रिपोर्ट सदन में भी जमा होगी.


 
 


संबंधित समाचार