होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा, पोस्टरबाजी पर कार्यवाही दो बार स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा, पोस्टरबाजी पर कार्यवाही दो बार स्थगित

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन का माहौल पूरी तरह गरमा गया। कांग्रेस विधायक पोस्टर और बैनर लेकर सदन में पहुंचे और मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर विरोध दर्ज कराया।

सत्ता पक्ष ने जताया कड़ा ऐतराज

कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने तीखी आपत्ति जताई। विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान इस तरह का प्रदर्शन संसदीय परंपराओं के विरुद्ध है।

अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि प्रश्नकाल में भाषणबाजी की अनुमति नहीं होती।

बहस के बीच स्पीकर की दखल

सत्ता और विपक्ष के बीच बढ़ती बहस के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए व्यवस्था दी। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल सदन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है और इस दौरान झंडा, बैनर, पोस्टर या नारेबाजी नियमों के खिलाफ है।

पहली बार 10 मिनट के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

स्पीकर की व्यवस्था के बावजूद हंगामा थम नहीं सका। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी और निर्देश दिया कि पोस्टर हटाकर ही सदन में प्रवेश किया जाए।

व्यवस्था न मानने पर दोबारा स्थगन

10 मिनट बाद प्रश्नकाल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन पोस्टर न हटाने पर फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया। इस पर स्पीकर ने साफ कहा कि पोस्टर के साथ सदन की कार्यवाही संभव नहीं है और प्रश्नकाल को दूसरी बार 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

 

 


संबंधित समाचार