होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

World Pensioners Day : विश्व पेंशनर्स दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, पेंशनर्स हुए सम्मानित

World Pensioners Day : विश्व पेंशनर्स दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, पेंशनर्स हुए सम्मानित

शाजापुर, मुकेश शर्मा : अंतरराष्ट्रीय विश्व पेंशनर्स दिवस के अवसर पर बुधवार को शाजापुर जिले के पोलायकलां स्थित श्री राम मांगलिक भवन में ब्लॉक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन-अर्चन से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनोखीलाल भावसार ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भेरूलाल मालवीय एवं श्रीमती शर्मा मंचासीन रहीं। आयोजन के दौरान सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने पेंशनर्स संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स ने अपने-अपने विभागों में निष्ठा और ईमानदारी से सेवाएं दी हैं और अब सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष पेंशनर्स का सम्मान रहा। वरिष्ठ पेंशनर्स को मंच पर बुलाकर श्रीफल और पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक और प्रेरणादायी माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दीक्षित ने किया, जबकि ईश्वरप्रसाद शर्मा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।


संबंधित समाचार