होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Symptoms of heart attack : ”silent killer ” होता है हार्ट अटैक, दौरा पड़ने से पहले शरीर को देता है ये संकेत, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

Symptoms of heart attack : ”silent killer ” होता है हार्ट अटैक, दौरा पड़ने से पहले शरीर को देता है ये संकेत, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

Symptoms of heart attack : हार्ट अटैक की वजह से मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुज़ुर्ग के साथ साथ अब युवा भी इसका शिकार हो रहे है। हार्ट अटैक कब और कहा आ जाए ये किसी को नहीं पता होता। हार्ट अटैक को दूसरी भाषा में 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि अटैक से कुछ हफ्ते पहले  हमारा शरीर हमे कोई तरह के संकेत देते है। जिसे हम  गंभीरता से नहीं लेते हैं .इन मामूली से दिखने वाले लक्षणों को हम ज्यातार लोग इग्नोर कर देते हैं, जो की आगे जा के हमारे जान का दुश्मन बन जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण के बारे में बताने जा रहे है। जिसे दिखते ही नजर अंदाज करने की जगह डॉक्टर की सहल ले.... 

जानें क्या है  कारण 

= तनाव
- फिजिकल एक्टिविटीज की कमी.
- तला और ऑयली भोजन, रिफाइंड उत्पाद, हाई कैलोरी फूड.
- ज्यादा नमक वाला भोजन
- स्‍मोकिंग, शराब, नशे की लत का बढ़ना आदि

दिल के दौरे के लक्षण

= सीने में दर्द इसका मुख्य लक्षण है. ये दर्द सीने के बीच से आपके जबड़ों, = गर्दन और बायीं तरफ में हाथ में फैलता महसूस होता है. कभी कभार छाती में भारीपन और छाती पर दबाव भी महसूस होता है.
= सांस लेने में दिक्कत या फिर बहुत तेज-तेज सांस लेना इस बीमारी के बढ़ने का संकेत है. 
= दिल की धड़कन बहुत तेज महसूस होना.
= सांस छोड़ने के दौरान सिर में हल्का भारीपन या फिर चक्कर आने जैसा महसूस होना.
= बेहोश होना या फिर बेसुध होना.
= अचानक दिल की धड़कन रुक जाना, जिससे मौत हो सकती है.
 

 


संबंधित समाचार