भोपाल। मेट्रो निर्माण ने गति पकड़ ली है और तीन और ट्रेन अगले माह भोपाल आ जाएंगी। अभी सुभाष नगर डिपो में तीन मेट्रो ट्रेन खड़ी हैं, जिनकी फिटिंग और जांच चल रही है। वहीं वर्ष 2026 के शुरू माह में मेट्रो की 27 ट्रेन भोपाल पहुंच जाएंगी। यह ट्रेन पहले से निर्धारित समय के अनुसार ही गुजरात से रवाना होकर भोपाल पहुंच रही हैं। मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार जिस गति से मेट्रो ट्रेन भोपाल पहुंच रही हैं, उसी गति से निर्माण कार्य चल रहे हैं। भोपाल में मेट्रो का डिपो सुभाष नगर में बन रहा है, जिसका काफी काम पूरा हो चुका है। जबकि यहां पहुंची तीन ट्रेनों की फिटिंग और टेस्टिंग का काम भी यहीं चल रहा है। जबकि तैयारियां इस तरह से की गई हैं कि पूरी 27 ट्रेन यहां रखने के साथ ही उनका मेंटेनेंस भी हो सके।
सुभाष नगर से करोंद लाइन को हरी झंडी
मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार सुभाष नगर से करोंद चौराहा तक करीब सात किलोमीटर की अंडर ग्राउंड लाइन के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण कंपनी को जल्दी ही आर्डर दे दिया जाएगा। वहीं डिपो व सुभाष नगर से एम्स तक 8 स्टेशन अगले माह तक तैयार हो जाएंगे।
पहले चरण में आठ किमी ट्रैक
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में आठ किमी एम्स से सुभाष नगर तक पिलर व रेलवे लाइन डालने का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसके बाद सुभाष नगर से करोंद चौराहा तक करीब सात किलोमीटर की अंडर ग्राउंड लाइन डाली जाएगी। वहीं दूसरे चरण में रत्नागिरी चौराहा से भदभदा तक करीब 12 किलोमीटर का रूट बनाने का काम होगा। सरकार ने इस रेल प्रोजेक्ट के तहत दो रूटों पर मेट्रो संचालन वर्ष 2024 में शुरू करने का लक्ष्य रखा है।