कवर्धा. betting on IPL : आईपीएल क्रिकेट मैच में को लेकर इन दिनों काफी धूम मची हुई हैं. ऐसे में इस बीच प्रदेश के कवर्धा जिले से IPL मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने के मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस विभाग की टीम ने इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल इन आरोपियों के पास से 8 नग मोबाईल के साथ छः लाख रुपए के सट्टा पर ट्रांजेक्शन के रिकार्ड की जानकारी पुलिस टीम को मिली थी. इसके अलावा इस दौरान उन्हें लगभग 12 हजार रुपए की नगद राशि भी बरामद की है.
पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई :
betting on IPL : कवर्धा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन दिनों लगातार ही इस जिले से आनलाईन सट्टा खिलाने को लेकर सूचना मिल रही हैं. वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस की टीम और साइबर सेल की टीम बनाकर कारवाई किए जानें के लिए निर्देशित दिया गया था। जानकरी के मुताबिक इन आरोपियों को चार अलग-अलग जगह से आनलाईन सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए हैं. साथ ही अब इन पर वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी।