
Bangladesh Friendship Pipeline: प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि "भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी। मुझे ख़ुशी है कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीना जी के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया. "
आज भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है। मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन पिछले साल PM शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान किया गया था। अब हम दूसरी यूनिट को भी जल्दी शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं."
Read More: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथियों को किया गिरफ्तार , राज्य में इंटरनेट बंद
भारतीय को बांग्लादेश उल्लेखनीय प्रगति गर्व है:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बताया कि " पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हर भारतीय को इस पर गर्व है और हमें खुशी है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान दे पाए हैं." मुझे विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी और दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी.
यह भी संतोष का विषय है कि कोविड महामारी के बावजूद भी इस प्रोजेक्ट का काम जारी रहा। इस पाइपलाइन से उत्तरी बांग्लादेश के विभिन्न जिलों को एक मिलियन मीट्रिक टन हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति की जा सकेगी
Read More: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन, एक डाक टिकट और एक सिक्का भी किया जारी
Watch Latest News Videos