होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

India @2047: राघव चड्ढा का बड़ा हमला – टोल टैक्स बना ‘कानूनी लूट’, जनता को राहत देने की मांग...

India @2047: राघव चड्ढा का बड़ा हमला – टोल टैक्स बना ‘कानूनी लूट’, जनता को राहत देने की मांग...

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देशभर में वसूले जा रहे टोल टैक्स सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एबीपी न्यूज के ‘India @2047’ समिट में बोलते हुए उन्होंने टोल टैक्स को सीधे तौर पर “लीगल लूट” करार दिया और कहा कि इससे आम नागरिक का न सिर्फ पैसा, बल्कि कीमती समय और अवसर भी बर्बाद हो रहे हैं।

“तीन बार टैक्स, फिर भी टोल क्यों:”

राघव चड्ढा ने कहा कि एक आम नागरिक पहले ही सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई स्तरों पर टैक्स चुका चुका होता है। वाहन खरीदते समय रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस, पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स और इसके बाद फिर टोल टैक्स की वसूली उन्होंने सवाल उठाया कि जब सड़क की लागत पहले ही वसूल हो चुकी है, तो टोल टैक्स किस आधार पर लिया जा रहा है।

DND फ्लाईवे का उदाहरण:

आप सांसद ने दिल्ली-नोएडा DND फ्लाईवे का हवाला देते हुए कहा कि वहां लागत वसूली के बावजूद टोल लिया जा रहा था, जिसे बाद में कोर्ट के हस्तक्षेप से बंद कराया गया। इससे साफ है कि टोल टैक्स कई जगहों पर नियमों के खिलाफ वसूला जा रहा है।

खराब सड़कें, फिर भी टोल वसूली:

राघव चड्ढा ने कहा कि टोल देने के बदले नागरिक अच्छी सड़क, बेहतर ड्रेनेज, साफ लेन मार्किंग और पर्याप्त लाइटिंग की उम्मीद करता है, लेकिन हकीकत में गड्ढों से भरी सड़कें, टूटी सतह, जलभराव और अव्यवस्थित ट्रैफिक ही देखने को मिलता है।

टोल प्लाजा पर समय की बर्बादी:

उन्होंने कहा कि टोल टैक्स केवल आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि समय की बर्बादी भी है। 30 से 40 मिनट तक कतार में खड़ा रहना, ईंधन की बर्बादी, जरूरी मीटिंग, इंटरव्यू या डॉक्टर अपॉइंटमेंट मिस होना ये सभी नुकसान सीधे आम आदमी को झेलने पड़ते हैं।

अर्थव्यवस्था पर भी असर:

राघव चड्ढा के मुताबिक, ये अदृश्य नुकसान देश की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब लाखों लोग रोज़ाना टोल प्लाजा पर समय और ईंधन गंवाते हैं, तो उसका सीधा असर राष्ट्रीय उत्पादकता पर पड़ता है।

हाई कोर्ट के फैसलों का हवाला:

उन्होंने बताया कि केरल हाई कोर्ट ने खराब सड़कों के कारण कई टोल प्लाजा बंद करवाए, जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने दो टोल प्लाजा पर 80% तक छूट दी। कोर्ट का स्पष्ट कहना है कि अगर सड़क की हालत खराब है, तो टोल टैक्स वसूलना गैरकानूनी है।

5 मिनट से ज्यादा इंतजार, तो टोल फ्री:

राघव चड्ढा ने मांग की कि अगर किसी वाहन को टोल प्लाजा पर 5 मिनट से ज्यादा इंतजार करना पड़े, तो उससे टोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए और उसे फ्री पासेज दिया जाना चाहिए। India @2047 समिट में राघव चड्ढा ने टोल टैक्स को ‘लीगल लूट’ बताया। खराब सड़कों, समय की बर्बादी और हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए टोल फ्री की मांग की। 


संबंधित समाचार