होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बलरामपुर सुसाइड मामला : आत्महत्या से पहले मृतक ने बड़े भाई के लिए छोड़ा पत्र, बच्चे के अच्छी परवरिश की भी कही है बात

बलरामपुर सुसाइड मामला : आत्महत्या से पहले मृतक ने बड़े भाई के लिए छोड़ा पत्र, बच्चे के अच्छी परवरिश की भी कही है बात

बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी ने जहर सेवन कर रविवार को सुसाइड किया था. वहीं आत्महत्या से पहले मृतक ने बड़े भाई के लिए एक पत्र छोड़ा हैं. इस पत्र में मोबाइल पासवर्ड, बैंक डिटेल, घर के सामान, और निजी जानकारियों को शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने बच्चे के अच्छी परवरिश बात की भी कही है. हालांकि इस मामले में सुसाइड के कारणों का कोई डिटेल अब तक नहीं मिला है.  
 
इस दिन हुई दम्पत्ति की मौत :

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता राकेश गुप्ता ने 12 जून को अपनी पत्नी के साथ जहर का सेवन कर आत्महत्या की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक दम्पति ने गुरुवार यानि की दोपहर अपने घर मे जहर सेवन कर लिया था। इसके बाद परिजनो ने उन्हें वाड्रफनगर अस्पताल पहुँचाया था। जहाँ से डॉक्टरों ने दम्पत्ति को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया था लेकिन रास्ते मे ही दम्पत्ति की मौत हो गई थी । 
 
बीजेपी युवा मौर्चा का था नेता :

डिंडो निवासी राकेश गुप्ता भारतीय जनता युवा मौर्चा का नेता था। उसकी शादी 4 साल पहले अंजू गुप्ता से हुई थी। दम्पत्ति की तीन साल की बच्ची भी है। वहीं कल दोपहर में राकेश ने बच्ची को अपने परिजनों को देकर अपने कमरे में जाकर अपनी पत्नी के साथ जहर का सेवन कर आत्महत्या ली थी। 


 


संबंधित समाचार