होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Baloda Bazar के रवि शंकर ने cgpsc में किया टॉप, ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ निकाली रैली... 

Baloda Bazar के रवि शंकर ने cgpsc में किया टॉप, ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ निकाली रैली... 

बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ प्रशानिक सेवा के परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाले रवि शंकर वर्मा आज अपने गृह ग्राम पहुंचे हैं।  बलौदा बाजार जिला स्थित कोसमंदी गांव के रहने वाले रवि शंकर वर्मा, जब अपने गांव एवं घर पहुंचे तो पूरा गांव उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा गांव में उसका स्वागत किसी हीरो की तरह किया गया। बैंड-बाजे और फूल-मालाओं के साथ रैली निकाली गई. पूरा गांव खुशी में झूम उठा। 

रविशंकर वर्मा ना केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे गांव का गौरव बन चुका है, और अब वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गांव पहुंचने पर  उनके दोस्तों एवं युवाओं ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया।गांव में हुए स्वागत एवं अपने माता-पिता से मिलकर रवि शंकर वर्मा काफी भावुक हो गए, और खुशी के कारण उनकी आंख से आंसू भी निकलने लगे और अपनी मां के गले लगा कर रो पड़े। 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणामों में बलौदा बाजार के रविशंकर वर्मा ने शानदार सफलता हासिल की और पूरे राज्य में टॉप किया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद रविशंकर वर्मा का नाम अब छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है। Inh news संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए यह सिर्फ एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि यह मेरे सपनों की ओर एक कदम और बढ़ने की कहानी है." उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कठिनाई से घबराए बिना अगर आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं, तो सफलता आपके कदमों में होगी। 

 

 


संबंधित समाचार