होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अंबिकापुर नगर निगम सुपर स्वच्छ नगरों की श्रेणी में हुआ शामिल, नई दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित....

अंबिकापुर नगर निगम सुपर स्वच्छ नगरों की श्रेणी में हुआ शामिल, नई दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित....

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर निगम को विशेष लीग स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों के आधार पर सुपर स्वच्छ लीग की श्रेणी में शामिल हो गई है। बता दें कि सुपर स्वच्छ लीग में उन नगरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने स्वच्छता मानकों पर लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इस लीग में शामिल होने की खासबात यह है कि यहां रैंकिंग नहीं होगी, बल्कि यह एक क्लब के रूप में कार्य करेगा, जो स्वच्छता की गुणवत्ता बनाए रखने और लगातार सुधार के लिए अन्य नगरों को प्रोत्साहित करेगा। लेकिन आगे क्लब में शामिल रहने के लिए कई बड़ी चुनौतियां भी है।

अंबिकापुर निगम होगी सम्मानित:

 दअरसल अंबिकापुर के साथ इस श्रेणी में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और तिरुपति नगर निगम शामिल है। इन तीनों नगरों को मिलाकर एक विशेष क्लब बना है, जिसमें स्थान बनाए रखने के लिए आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में अंबिकापुर को कम से कम 85% अंक हासिल करने होंगे। अंबिकापुर में 2024 के सर्वेक्षण में जनसंख्या वर्ग में लगभग 50 हजार से 3 लाख का शीर्ष स्थान हासिल किया है।इस उपलब्धि पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 जुलाई को अंबिकापुर निगम को सम्मानित की जाएगा। यह उपलब्धि केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जनभागीदारी, तकनीकी नवाचार और स्थायी संसाधनों के उपयोग जैसी कई कसौटियों पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिली है। वहीं दूसरी तरफ अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत इसे भाजपा शसन काल में अधिकारी कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल से काम करने और आम नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता में नंबर वन बनना बता रही है तो वहीं दूसरी और नगर निगम के पूर्व महापौर डॉक्टर अजय तिर्की अपने बेहतर कार्यकाल के समय किया कई कार्यों की उपलब्धि मान रहे है।

नागरिकों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण:

हालांकि लीग में बने रहने के लिए आगे कई चुनौती भी है, सुपर स्वच्छ लीग में बने रहने के लिए निगम को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में कम से कम 85% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। ऐसे में अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के कई सड़के नालियां जगह जगह पड़े कचड़े, अस्तित्व खोते तालाबों के साथ शहर में जगह जगह बने शौचालय पर ध्यान निगम को देना होगा। जबकि वर्तमान समय की बात करे तो अंबिकापुर नगर निगम फिलहाल अपने आस्थित्व को बचाने में सफल नजर नहीं आ रही है। वही दूसरी तरफ अंबिकापुर नगर की इस सफलता में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी। साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय उपभोक्ताओं व अन्य संस्थाओं की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। 

स्वच्छता रैंकिंग में आग्रणी:

बता दें कि अंबिकापुर नगर निगम ने बीते वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था, ठोस एवं तरल अपशिष्ट का बैज्ञानिक प्रबंधन, महिला स्व-सहायता समूहों की भागीदारी, नागरिक जागरुकता व जन-सहयोग, स्वच्छता दीदियों की सक्रिय भूमिका रही है। और स्वच्छता रैंकिंग में आग्रणी बनाए रखा। और यही कारण है कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की मजबूत उपस्थिति रहेगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य केंद्रीय मंत्री की उपस्थित में अंबिकापुर नगर निगम को 17 जुलाई को स्वच्छ शहरों में शामिल होने का सम्मान दिया जाएगा,, लेकिन इस सम्मान के बाद अंबिकापुर नगर निगम के सामने कई बड़ी चुनौती होने वाली है,, ऐसे में देखना होगा कि अंबिकापुर नगर निगम 2024 के स्वच्छता सरक्षण के आधार पर सम्मान पाने के बाद इसे आगे यथावत रख पाएगी, या नहीं, यह तो 2025_26 के स्वच्छता सर्वेक्षण में ही पता चल सकेगा। 


संबंधित समाचार