होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Alum benefits: फिटकरी के है ढेरों फायदे, एंटी-एजिंग, हेयर फॉल सहित इन समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में है मददगार

Alum benefits: फिटकरी के है ढेरों फायदे, एंटी-एजिंग, हेयर फॉल सहित इन समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में है मददगार

फिटकरी (Alum) एक ऐसी चीज है, जो भारत के अधिकतर घरों में पाई जाती है। यह न सिर्फ आपके हेल्थ को दुरुस्त रखता है। बल्कि आपकी खुबसुरती को भी निखारने में मदद करता है। फिटकरी का इस्तेमाल मुख्य रूप से वाटर प्यूरिफिकेशन, कॉस्मेटिक्स, पर्सनल हाईजीन बेस्ड प्रोडक्ट्स और फूड प्रिजर्वेशन के लिए किया जाता है। इसके अलावा फिटकरी स्किन को हेल्दी बनाती है और हल्की चोट से होने वाली ब्लीडिंग को रोकने में मदद करती है। फिटकरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो घावों को ठीक करने में भी मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये आपकी रंगत को भी ठीक करने में मदद करता है, जैसे  की ब्लैकहेड्स, झुर्रियां, हेयर फॉल सहित अन्य समस्याओं से तुरंत छुटकारा दिलवाता है। तो चलिए जानते है छोटी सी फिटकरी के हैरान करने वाले फायदे  ..... 

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा

फिटकरी स्किन पर हल्के एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है. यह त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाकर रोमछिद्रों को साफ कर सकती है. इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स धीरे-धीरे कम होने सकते हैं और चेहरा साफ और चमकदार दिख सकता है.

दाग-धब्बों को हल्का करना

नियमित रूप से फिटकरी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर बने हल्के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. यह त्वचा को शांत करने और जलन को कम करने में भी मदद करती है.

हेयर फॉल में लाभ

बाल झड़ना एक बड़ी समस्या है जिसका कारण इंफेक्शन और कमजोर जड़ें होती हैं। फिटकरी का पानी स्कैल्प को साफ कर रोमछिद्रों को खोलता है, जिससे पोषण बालों की जड़ों तक पहुंचता है और हेयर फॉल रुक जाता है।

फटी एड़ियों के लिए वरदान:

फिटकरी का पानी पैरों की डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से आपकी फटी एड़ियां धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं और त्वचा मुलायम बनती है।

सूजन में कमी:

अगर आपके पैरों में सूजन रहती है, तो फिटकरी का एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में भी मददगार हो सकता है। यह शरीर को रिलैक्स महसूस कराता है।

झुर्रियों को करता है कम

फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा में कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं। इससे स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और फाइन लाइन्स व रिंकल्स कम होने लगते हैं।

चोट को हील करने में करती हैं मदद

अक्सर शेविंग के बाद छोटे-छोटे कट लग जाते हैं या स्किन पर जलन महसूस होती है. ऐसे में फिटकरी बेहद कारगर है. यह न सिर्फ कट को जल्दी ठीक करती है, बल्कि इंफेक्शन और रेजर बर्न से भी बचाती है.

पसीने की बदबू रोकने में मददगार

इन सब से अलग स्किन एक्सपर्ट कहते हैं, फिटकरी में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन पर पसीना कम लाने और पसीने की बदबू को रोकने में मदद करते हैं. यही कारण है कि इसे नेचुरल डियोड्रेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.

एक्ने और पिंपल्स से राहत

फिटकरी में एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं. जो चेहरे में एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आपको फिटकरी का हल्का पानी बनाकरचेहरे को धोना है। इसको कुछ समय तक करने से आपको तुरंत फ़ायद मिलेगा और फेस सॉफ्ट और चमकदार दिखेगा। 


संबंधित समाचार