बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रकुल प्रीत सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन माना रही है। रकुल के जन्मदिन को लेकर फैंस में फाफी एक्ससिटेमेंट है। इसी के चलते सुबह से सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। तो वही इस खास मौके पर पति जैकी भगनानी ने भी खास पोस्ट शेयर कर पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी।
जैकी का रकुल के लिए खास पोस्ट
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आज 10 अक्तूबर को 35 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनके पति जैकी भगनानी ने रकुल को अपना प्यार ब्रह्मांड बताया और साथ ही उनके लिए एक कविता भी लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो -यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन, भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया।'
'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को होगी रिलीज
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जाने-माने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से 21 फरवरी 2024 को विधि विधान से गोवा में शादी की। हालांकि शादी के पहले दोनों ने काफी साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद शादी के बंधन में बंधे। रकुल जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में आयशा खुराना की भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, आर. माधवन, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी होंगे। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज कैमियो रोल में दिखेंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म 'दे दे प्यार दे के पहले पार्ट में भी काम किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया।
एक्ट्रेस का जन्म 1990 को दिल्ली में हुआ
एक्ट्रेस का जन्म 1990 को दिल्ली में एक आर्मी परिवार में हुआ। इसे बाद एक्ट्रेस अपना करीयर बनाने के लिए मुंबई आ गई और उन्होंने साल 2014 में बनी फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म से वह रातों-रात फेमस हो गईं। इतना ही नहीं रकुल ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है।