भोपाल : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजल आज अपना 51 जन्मदिन बना रही है। एक्ट्रेस ने अभी तक बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों मे काम किया है। जिसमे से अधिकतर सुपरहिट रही। लेकिन क्या आप जानते है कि एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म बेखुदी (1992) बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही। जिसके बाद काजल ने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला लिया था। लेकिन 1993 मे आई फिल्म बाजीगर से उनके करियर को नई उड़ान मिली। जिसके बाद काजल की किस्मत रातों रात चमक गई।
अजय देवगन और शाहरुख खान काजल के लिए लकी
काजल ने वैसे तो बॉलीवुड के कई एक्टर के साथ काम किया है। लेकिन अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई। दोनों ही एक्टर के साथ काजोल ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। जिसमे 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम'। तो वही शाहरुख के साथ काजल ने बाजीगर, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इस खान, दिलवाले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी सुपरहिट फिल्मे की। जिनका बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन रहा।
काजोल एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं
बता दें कि बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां तनुजा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, जबकि उनके पिता शोमू मुखर्जी एक निर्माता-निर्देशक थे। काजोल शुरुआत में फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि वे भी उन्हीं की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें और अपना एक अलग मुकाम बनाएं। काजोल ने अपनी पहली फिल्म बेखुदी सिर्फ मस्ती-मस्ती में साइन कर ली थी। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन काजोल की एक्टिंग को खूब सराहा गया।
इतनी संपत्ति की मालकिन है एक्ट्रेस काजल
वहीं अगर बात करें काजोल के नेटवर्थ की तो सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 249 करोड़ रुपए है. बता दें कि, काजोल ने ये संपत्ति सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी कमाई करके बनाई है. काजोल एक्टिंग के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर चुकी हैं उन्होंने साल 2014 में मराठी फिल्म 'विट्टी दंदू' से प्रोड्यूसर की शुरुआत की थी.