होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

UJJAIN NEWS : मकर सक्रांति पर महाकालेश्वर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दर्शन के लिए पहुंचे अभिनेता हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान

UJJAIN NEWS : मकर सक्रांति पर महाकालेश्वर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दर्शन के लिए पहुंचे अभिनेता हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान

उज्जैन : देशभर में आज मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आसमानों में रंग बिरंगी पतंगों ने डेरा जमाया हुआ है। तो वही घाटों पर लोग आस्था की डूबकी लगाने के लिए पहुंचे रहे है। मकर संक्रांति सूर्य देवता को समर्पित एक पर्व है। इस दिन स्नान, दान और पूजा पाठ करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है। इसी कड़ी में आज आम श्रद्धालु के साथ साथ फिल्म अभिनेता हितेन तेजवानी और टीवी अभिनेत्री गौरी प्रधान तेजवानी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की।

हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राज पहुंचे उज्जैन

दरअसल, बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए आज अभिनेता हितेन तेजवानी, अभिनेत्री गौरी प्रधान तेजवानी और अभिनेत्री  ऐश्वर्या राज भाकुनी उज्जैन पहुंचे और पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सभी लोगों ने नंदी हाल में बैठ कर बाबा का ध्यान भी लगाया। 

मंदिर समिति ने कलाकारों का किया स्वागत एवं सम्मान

इधर, दर्शन के बाद कलाकारों ने कहा कि महाकालेश्वर जी की प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिससे वो बेहद खुश है दर्शन के बाद कलाकार कुछ देर मंदिर में रहे। इसके बाद रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान मंदिर समिति ने सभी कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान किया। 


 


संबंधित समाचार