भोपाल : कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहेंगे। जहां वो दूषित पानी पीने से मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही मृतकों को ब्लॉक स्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राहुल गांधी के इंदौर प्रवास का फ़िलहाल अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के हर ब्लॉक में सामूहिक उपवास करेंगे।
सरकार पर बोलेंगे हमला
राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा में हुए जल कांड के बाद पेयजल से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों से मिलेंगे। साथ ही मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर हमला बोलेंगे।
23 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दे कि इंदौर में दूषित पानी पीने से अभी तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि की बड़ी संख्या में लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इसी कड़ी में 11 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस ने न्याय यात्रा का आयोजन किया था। जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे।