Kailash Sarang Statue : राजधानी भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता स्वर्गीय कैलाश सारंग की प्रतिम को जलाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलकों में नाराजगी देखी जा रही है। अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा अटल पथ स्थित पार्क में लगी प्रतिमा को आग लगाने का प्रयास किया गया। जिससे प्रतिमा का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना को लेकर प्रदर्शन
घटना के विरोध में कायस्थ समाज और हिंदू समाज के लोगों ने बुधवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह केवल एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला नहीं, बल्कि एक सम्मानित जनप्रतिनिधि का अपमान है।
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शन के दौरान समाजजनों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की जल्द पहचान की जाए और उन पर कठोर कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। साथ ही, शहर के प्रमुख मार्गों और पार्कों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी इंतजाम किए जाएं।
प्रशासन को दी चेतावनी
आंदोलनकारियों ने प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो यह आंदोलन केवल भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती नहीं दिखाई गई तो असामाजिक तत्वों के हौसले और बढ़ेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है, वहीं समाजजन दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखने के संकेत दे रहे हैं।