राजेश सोनी, डबरा : डबरा में एशिया का पहला भव्य नवग्रह मंदिर बनकर तैयार है , इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में नौ ग्रह अपनी पत्नियों के साथ विराजमान है जो एक डबरा को अलग ही पहचान देने वाला है। इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से बागेश्वर धाम से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, प्रदीप मिश्रा, कुमार विश्वास, दांती महाराज, पंडित गुरुशरण शर्मा पंडोखर धाम, सहित धूमेश्वर धाम, दंदरौआ धाम, रावतपुरा सरकार एवं अन्य जगह से भी साधु संत इस महाकुंभ में सम्मिलित होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी बैठक
आपको बता दें कि नवग्रह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री इमरती देवी, डबरा विधायक सुरेश राजे, भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश गौतम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंगनाथ तिवारी, पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, वीरेंद्र जैन,डॉ डी एस ठाकुर सहित डबरा के प्रबुद्धजन बैठक में शामिल हुए।
डबरा आएंगे बड़े संत
इस बैठक में बाहर से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की आने जाने में परेशानी ना हो इसके लिए अपने-अपने विचार रखे गए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु डबरा की यातायात व्यवस्था है, जिसे लेकर डबरा के नागरिकों ने कहा कि हम सबको इकट्ठा होकर इस महाकुंभ में सहयोग करना होगा और हमारे शहर में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो यह हमारा परम कर्तव्य है और सौभाग्य भी। क्योंकि ऐसा पुण्य का काम हमारे अच्छे कर्मों द्वारा मिलता है कि हमारे शहर में बड़े-बड़े संत और पूरे देश के भक्ति डबरा में पधारेंगे।