होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

चिक्कबल्लापुर जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल

चिक्कबल्लापुर जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक (karnataka) के चिक्कबल्लापुर (chikkaballapur) जिले में रविवार को एक ओवरलोड जीप और एक लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे (Accident) में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। चिक्कबल्लापुर पुलिस (Chikkaballapur Police) ने इस बात की जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार जीप में 15 लोग सवार थे। जीप श्रीनिवासपुरा तालुक के रायलपाडु से चिंतामणि तालुक की तरफ जा रही थी। तभी सीमेंट से लदी लॉरी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। जबकि हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जद (एस) विधायक एम कृष्णा रेड्डी ने इलाके में अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए जीपों को इजाजत देकर घटना के लिए आरटीओ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा की चश्मदीदों के अनुसार, जीप में 15 लोग यात्री सवार थे। कोई भी आरटीओ अधिकारी उपलब्ध नहीं है। मैंने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जीप को 15 यात्रियों को ले जाने की इजाजत किसने दी थी।


संबंधित समाचार