उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास रात करीब 1 बजे हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दावत खाकर सभी दोस्त बांधवगढ़ ताला घूमने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, 5 दोस्त दावत खाने के बाद सभी बांधवगढ़ ताला घूमने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार खैरा मोड़ के पास अचानक बेकाबू हो गई और सड़क से करीब 30 मीटर नीचे पलटती हुई जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और छत भी पूरी तरह डैमेज हो गया। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरा पुल के पास की है।
हादसे में इनकी हुई मौत
इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान रेहान अंसारी (17) पिता वकील अंसारी, निवासी कैंप उमरिया, सलमान खान (23) पिता रहमान, निवासी नौरोजाबाद और इमरान (18) पिता इंतिहान, निवासी बड़ेरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फैज और शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।