भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कोलर डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र अपने अन्य दो दोस्तों के साथ डैम ने पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान 2 लोग नहाने के दौरान पानी की गहराई में समां गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। दोनों मृतक बिहार और छतरपुर के रहने वाले थे। जो भोपाल में रहकर पढाई करते थे। जिनके शवों की तलाश फ़िलहाल पुलिस कर रही है।
कोलार डैम में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूबे
दरअसल, यह हादसा रविवार शाम की है। जब कुछ छात्र अपने दोस्तों के साथ बिलकिसगंज थाना अंतर्गत कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान 2 छात्र नहाते समय डूब गए और उनकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर शवों को बरामद करने का प्रयास किया। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा।
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भोपाल के अलग अलग कॉलेजों में पढ़ाई करते थे। जिनकी पहचान पुलिस ने बिहार निवासी प्रिंस राजपूत 22 साल और छतरपुर निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी 20 साल के रूप में की है। पुलिस के अनुसार एक छात्र रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा कर रहा था , जबकि दूसरा छात्र अशोका गार्डन निवासी उज्ज्वल बालाजी कॉलेज का छात्र था।