इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से टक्कर मार मौत के घाट उत्तार दिया। यह पूरी घटना इंदौर के धरावरा धाम के समीप हुई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
मंगलवार देर शाम की घटना
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मंगलवार देर शाम की है। जब मृतक सचिन मालवीय जो की ढाबे का मालिक है। अपने साथी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहा था। इस दौरान बाइक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का साथी चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।