
रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है. जिसके चलते यहां पर हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभगा की माने तो आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है. और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.
एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट:
जानकारी के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है, और उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट किया गया है.लेकिन प्रदेश में 26 जून से जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान लगया जा रही है.
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी:
इसके अलावा राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे. वहीं इस दौरान राज्य के 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.मिली जानकारी के अगले 7 दिन उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून का ज्यादा असर रहेगा, जिसका असर गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला, सूरजपुर और बलरामपुर प्रभावित होंगे. वहीं अगर दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बारिश संभव जताई गई है.